Sunday, 13 December 2009

बबन यादव , बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजद श्रमिक प्रकोष्ठ










बबन यादव , प्रदेश अध्यक्ष राजद श्रमिक प्रकोष्ठ
मोब- 9334045718



Saturday, 12 December 2009

BABBAN YADAV RJD LEADER



Tuesday, 13 October 2009

दिवाली, गोवर्धन पूजा और छठ पर्व की बधाई

समस्त भारत वासियों को दिवाली गोवर्धन पूजा एवं सूर्य पर्व पर हार्दिक बधाई । मैं उनके सुखद भविष्य की
उज्जवल कामना करता हूँ । हमारे डाक कर्मचारी भाई को अलग से बधाई ।

Friday, 2 October 2009

मेरा नया लेख पढ़े मासिक पत्रिका यादव कुल दीपिका में

मेरा लेख दिल्ली से छपने वाली मासिक पत्रिका यादव कुल्दीपिका में छापी गई है। शीर्षक है जय श्री कृष्ण । आप इसे पढ़कर महाभारत युद्घ की जरूरत को समझेंगे और श्री कृष्ण के बारे में कुछ नयी जानकारी प्राप्त करेंगे ।

Thursday, 30 July 2009

श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आमंत्रण

श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन दिनांक १४,१५ और १६ अगस्त २००९ को पञ्जाबी कालोनी गली नंबर -१ समस्तीपुर में किया जायेगा। आप पाठको से अनुरोध है उक्त तिथि को गंतव्य स्थान पर उत्सव में शामिल होकर आयोजन सफल बनाये ।


निवेदक :- वंदना कुमारी






































































Tuesday, 28 July 2009

BABBAN YADAV KI BADHAI












बिहार मैं सामाजिक क्रांति के जनक , पिछडो , दलितों एवं अल्पसंख्यको को सम्मान देकर समाज के
मुख्या धारा से जोड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं सदी के महानतम रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद यादव जी और सामाजिक न्याय की मसीहा पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबडी देवी जी सहित बिहारवासियों को होली पर्व पर हार्दिक बधाई ।

BABBAN YADAV
RJD LEADER , PATNA
09334045718









































Sunday, 26 July 2009

मेरे बारे में

नाम - राजा राम राकेश ( डाक सहायक ) टिहरी प्रधान डाकघर उत्तराखंड
पिता - डॉ दिनेश्वर प्रसाद यादव ( प्राचार्य ) नंदन कॉलेज मधुबनी, बिहार
माँ- डॉ लीला यादव ( प्रोफ़ेसर ) चरण कर्पूरी कॉलेज समस्तीपुर, बिहार
अनुज -अजीत यादव( आई आई टी ) हर्षवर्धन यादव ( आई आई टी )और अभिषेक यादव ( दशम )
पुत्र - अत्री नारायण यादव
पुत्री - आशका नारायण यादव
ससुर - श्री बवन यादव ( राजद ) नेता बिहार प्रदेश

श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की हार्दिक बधाई

जगदगुरु श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। भगवान् जितने भी है उनमे सिर्फ़ श्री कृष्ण ही है जिन्होंने भारतवासियों के जागरण के लिए उपदेश दिया जिसे गीता उपदेश कहते है. आप गीता उपदेश को पढने के बाद अनुभव कर सकते है कि क्यों भारत महान है। विष्णु पुराण के अनुसार जब वाणासुर संग्राम में भगवान शिव और श्री कृष्ण में युद्घ होता है तो भगवान शिव हार जाते है और शिव अपने प्राणों के रक्षा के लिए श्री कृष्ण से कहते है श्री कृष्ण , श्री कृष्ण मुझ पर प्रसन्न होकर मेरे प्राणों की रक्षा करें। श्री कृष्ण कहते है में आपको और दैत्य वाणासुर दोनों को नही मरूँगा। वाणासुर के पूर्वज को मैंने वचन दे रखा है में किसी भी दैत्य का वध नही करूँगा और आपको इस लिए नही प्राण दंड दूंगा क्योंकि आप मेरे शरण में आ चुके है । एक बार महाबली हनुमान ने भीम से कहा की मैंने एक हाथ से पहाड़ उठा लिया मेरे इतना शक्ति किसी के पास नही है तब भीम ने कहा मेरे भगवान श्री कृष्ण ने बायं हाथ के सब से छोटे ऊँगली से गोवेर्धन को सात दिन तक उठाये रखा वो कितने शक्तिशाली होंगे । फिर श्री कृष्ण के साथ इन्द्र , कार्तिके , वाणासुर और भगवान शंकर भी युद्घ कर पराजीत हो चुके है।