Sunday, 26 July 2009

मेरे बारे में

नाम - राजा राम राकेश ( डाक सहायक ) टिहरी प्रधान डाकघर उत्तराखंड
पिता - डॉ दिनेश्वर प्रसाद यादव ( प्राचार्य ) नंदन कॉलेज मधुबनी, बिहार
माँ- डॉ लीला यादव ( प्रोफ़ेसर ) चरण कर्पूरी कॉलेज समस्तीपुर, बिहार
अनुज -अजीत यादव( आई आई टी ) हर्षवर्धन यादव ( आई आई टी )और अभिषेक यादव ( दशम )
पुत्र - अत्री नारायण यादव
पुत्री - आशका नारायण यादव
ससुर - श्री बवन यादव ( राजद ) नेता बिहार प्रदेश

3 comments:

  1. sahi kaha great .swagat hai blog jagat me .

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    ReplyDelete
  3. आप की रचना प्रशंसा के योग्य है . आशा है आप अपने विचारो से हिंदी जगत को बहुत आगे ले जायंगे
    लिखते रहिये
    चिटठा जगत मे आप का स्वागत है
    गार्गी

    ReplyDelete