हिन्दू - मुस्लिम एकता के प्रतीक , जातिगत जनगणना को लागू करवाने वाले, महिला आरक्षण बिल में संशोधन की मांग करने वाले, बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और भारत के महानतम रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद यादव जी के जन्म दिवस पर बिहार वासियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाये । राष्ट्रीय जनता दल (राजद ) युग में बिहार को स्वर्ण युग में लाने वाले श्री लालू प्रसाद यादव जी द्वारा किये गए प्रमुख कार्य जिसे याद कर रहा पूरा बिहार ।
१। गरीब रथ चलाकर रेलवे को दिया नया आयाम ।
२।उन्होंने लगातार किराया घाटाया
3 रेलवे को पिछले पाँच वर्षों में कुल 90 हजार करोड़ रूपए से अधिक का मुनाफा कराया,
४ भारतीय रेलवे को मलेशिया के प्रोजेक्ट हेतु एक बिलियन डॉलर का काम मिला,
५ रेलवे की नौकरियों के लिए मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों का सम्मान करते हुए मदरसों की डिग्री स्वीकार करने का फैसला किया,
६ रेलवे कर्मचारियों के बेटों को नौकरी देने पर विचार,
७ वृद्ध महिलाओं को सभी श्रेणियों की टिकटों में छूट,
८ कुलियों को गैंगमैन के रूप में नियुक्ति,
9 रेलवे में उर्दू को बढ़ावा, छात्र/छात्राओं को मुफ्त मासिक सीजन टिकट,
10 रेलवे में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बनाने की घोषणा,
11सुरक्षा हेतु 5700 सिपाहियों की भर्ती आदि।
12
१३ रेलमंत्री राहत कोष से बिहार बाढ़ पीडितों के लिए 90 करोड़ रूपए दिए गए।
१४
१५
16
No comments:
Post a Comment