![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjg3imgPSdncAvAQ67Dq9S0iL3E8d8ZauPO2kaJ8dpaWltZdr2DYTVTRzaGPAj7hWKuw11zzvhjbf0DZTSh3oaOcprAUKAiAyV-vQ8HWaaUcMHREbKmqPjMLxN9oQfMGMs7rjsaunb28VA/s400/23BIHAR+SCHOOL+EXAMINATION+BOARD+CHAIRMAN+KA+PRESS+CONFRENCE.jpg)
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के अध्यक्ष (चेयरमेन) प्रोफेसर ( डॉ) ऐ के पी यादव अपने कर्तव्यों के पालन करने के लिए लोकप्रिय है । श्री यादव के अध्यक्ष बनने के बाद बिहार बोर्ड में तेजी से सूधार हुआ है। कर्मचारी समय पर बोर्ड ऑफिस पहुँच जाते है। समय पर परीक्षा और रिजल्ट का प्रकाशन बोर्ड करने लगा है। बिहार के लोग श्री यादव को अब तक के सर्वश्रेष्ट अध्यक्ष बतलाते है। बिहार बोर्ड पहले के तरह सुस्त नहीं है, बिहार बोर्ड में जान फुकने का पूरा श्रेय श्री यादव को जाता है ।
No comments:
Post a Comment