Tuesday, 1 February 2011

वृन्दावन में पहुंचे श्री लालू प्रसाद यादव


माननीय अध्यक्ष राजद श्री लालू प्रसाद यादव रविवार को पूरी तरह धार्मिक नजर आये। यदुकुल शिरोमणि श्री बांके बिहारी जी के दरबार में राजनैतिक चर्चाओं से दूर श्री यादव मंजे हुए धार्मिक प्रवक्ता की तरह मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने श्री बांके बिहारी जी से देश में अमन-चैन की मनौती मांगी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सदी के महानतम रेल मंत्री द्विदिवसीय ब्रज यात्रा पर हैं। शनिवार को श्री यादव ने श्री गिरिराज महाराज जी का दुग्धाभिषेक कर सप्तकोसीय परिक्रमा की। सायंकाल विश्राम घाट पर मां यमुना महारानी का महाभिषेक कर आरती उतारी। रविवार की प्रात: श्री यादव ने यदुकुल शिरोमणि श्री बांके बिहारी की शरण में आ पहुंचे। लगभग आधा घंटे तक वीआईपी कटघरे में माननीय अध्यक्ष राजद श्री लालू प्रसाद यादव ने पूर्ण भक्तिभाव के साथ बांकेबिहारी लाल की वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य पूजा-अर्चना की। अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए शुरू से ही चर्चाओं में रहने वाले माननीय श्री लालू प्रसाद यादव ने यदुकुल शिरोमणि श्री बांकेबिहारी जी के दरबार में भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे। रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के कारण मंदिर दर्शनार्थियों से खचाखच भरा था। जैसे ही माननीय श्री लालू प्रसाद यादव के मंदिर पहुंचने की खबर फैली कि लोग यकायक चहेते राजनेता की एक झलक पाने को बेकरार हो उठे। माननीय श्री लालू प्रसाद यादव ने भी अपने प्रशंसकों को कतई निराश नहीं किया। श्रद्धालुओं के साथ श्री बांके बिहारी जी के जमकर जयकारे लगाये। मीडिया से रूबरू हुए तो श्री यादव ने पहले ही राजनीति पर चर्चा न करने की नसीहत दे डाली। इसके बाद धर्म वक्ता की तरह माननीय श्री लालू प्रसाद यादव ने देश की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि चहुंओर अराजकता का माहौल है, भ्रष्टाचार चरम पर है, आतंकी घटनायें बढ़ती जा रही हैं। देश को परमपिता परमेश्वर यदुकुल शिरोमणि भगवान् श्री कृष्ण के आशीर्वाद की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देशभर के तीर्थ स्थानों पर जाकर वह आम आदमी की सुख-समृद्धि व उज्जवल भविष्य की कामना करेंगे।इससे पहले माननीय श्री लालू प्रसाद यादव उड़ीसा के श्री जग्गनाथ जी मंदिर भी गए थे। श्री जग्गनाथ जी में भगवान् श्री कृष्ण, श्री बलिराम जी, और भगवती सुभद्रा जी की प्रतिमा है।

No comments:

Post a Comment